महिला दिवस पर बच्चों ने जगाई जुआ व नशाख़ोरी के खिलाफ अलख
सुलतानपुर। इस बार गांव-गांव मिशन शक्ति के तहत महिला दिवस मनाया गया। बेसिक स्कूलों में मीना मंच ने जुए व नशे की लत के खिलाफ विविध कार्यक्रमों के जरिये अलख जगाने का काम किया। स्वावलंबी, खुद्दार व आत्मनिर्भर महिलाएं सम्मानित भी की गईं।उल्लेखनीय कार्यक्रम हुआ दूबेपुर ब्लॉक के अमिलियाखुर्द जूनियर हाईस्कूल में। जहां रीना सिंह के संयोजन व प्रभारी हेडमास्टर एसपी सिंह की मौजूदगी में मीना मंच के विद्यार्थियों ने विविध कार्यक्रम किये। समारोह को देखने के लिए ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों का मेला लग गया। खुशी, रुचि, दीपा, पावर एंजेल नैंसी, कल्पना, अल्पना, सीमा, प्रिया, मोहिनी, रूपांशी,अंजली, प्रमिला, पूजा, शिवानी,अमन, शुभम, मुस्तकीम, उत्तम, नीलेश आदि बच्चों ने गीत,एकांकी, प्रहसन व नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए ग्रामीणों को बालिका शिक्षा , दहेज, नशाख़ोरी, जुआ आदि को लेकर जागरूक किया। कार्यक्रम में शिक्षा, स्वरोजगार एवं नशा उन्मूलन आदि को लेकर जागरूक रहने वाली ग्रामीण महिला गुड़िया को मुकुट को पहना कर व सौगातें देकर सम्मानित भी किया गया। ग्रामीणों को पुलिस हेल्पलाइन महिला हेल्प लाइन व घरेलू हिंसा आदि के बारे में जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम में एआरपी, शिक्षक राहुल सिंह,आंगनबाड़ीकर्मी ममता दीक्षित, व आशाबहू, रसोइया आदि मौजूद रहे।
राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद महिला सेल की जिलाध्यक्ष ज्योति उपाध्याय ने किया महिला थाना प्रभारी चित्रा सिंह व मीरा कुशवाहा को सम्मानित।
कोई टिप्पणी नहीं