ब्रेकिंग न्यूज

चाय की दुकान पर छज्जा गिरने से आधा दर्जन घायल,एक की हुई मौत


सुलतानपुर।कुड़वार थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार में चाय की दुकान के ऊपर निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जिसमें गम्भीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई।पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।राजापुर बाजार में आशिक अली के घर में पूरे विंध्या का पुरवा मजरे कोटा निवासी आनंद यादव पुत्र राम किशुन किराये पर कमरा  लेकर चाय की दुकान करता है।शनिवार की सुबह लगभग साढ़े आठ बजे आनन्द दुकान पर चाय बना रहा था।

उसकी दुकान पर लगभग दर्जन भर लोग चाय पीने के लिए बैठे थे।मकान मालिक आशिक अली पहली मंजिल पर बन रहे कमरे के छज्जा बनवाया था। बताया जा रहा है कि वह छज्जा मात्र चार दिन पूर्व ही लगवाया गया था ।शनिवार की सुबह माकान मालिक आनंद यादव की दुकान के समय छज्जे का  पतरा बल्ली खोलने लगा।जिस पर आनंद यादव ने मना भी किया लेकिन मकानमालिक नहीं माना। नतीजा छज्जा भरभराकर नीचे गिर गया।जिससे चाय की दुकान में बैठे अजीत कुमार दुबे उर्फ बब्लू पुत्र स्व.महेंद्र दुबे निवासी पूरे पंडित सीताराम मजरे राजापुर,आनंद यादव पुत्र राम किशुन राजापुर, भगौती यादव पुत्र जगेश्वर यादव राजापुर,श्रीराम मिश्र पुत्र राम सुमेर राजापुर,अनुभव अग्रहरि पुत्र राकेश अग्रहरि सहित आधा दर्जन लोग चोटहिल हो गये।स्थानीय लोगों की मदद से अजीत कुमार दुबे व आनंद यादव को  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचाया गया।जहाँ अजीत की हालत गम्भीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।जिला अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने अजीत को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।सूचना पर थानाध्यक्ष अरविंद पांडेय, उपजिलाधिकारी सदर रामजी लाल घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। परिवार में कोहराम मचा है। एसडीएम सदर रामजी लाल ने कहा कि जल्द से जल्द कृषक दुर्घटना बीमा दिलवाया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं