ब्रेकिंग न्यूज

आपकी आशाओं व उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहीं हूँ : मेनका संजय गांधी


सुलतानपुर। तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन आज अपने संसदीय क्षेत्र  में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी ने जिला योजना की बैठक में शामिल होने के साथ - साथ गांवो में आयोजित आधे दर्जन जन चौपालों को भी संबोधित किया।उन्होंने कहा मैं आपकी तकलीफ़ों के समाधान के लिए आती हूँ और गांव-गांव जाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करती हूँ। उन्होंने कहा संसदीय क्षेत्र में पौने दो सालों में मैंने लगभग 500 करोड़ रूपये के बड़े बड़े काम किये है।उन्होंने बताया कि 250 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाला मेडिकल कॉलेज हो या कृषि विज्ञान केन्द्र या नवोदय विद्यालय हो या पाॅलीटेक्निक कालेज, शहर को स्मार्ट बनाने का काम हो या एफएम रेडियों सेन्टर या महिलाओं के लिए सखी वन स्टाॅप सेन्टर हो या कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के लिए दो नये थानें खुलवाने आदि की बात हो मैं बड़े बड़े काम तो करती ही हूँ लेकिन मुझे सुकून तब मिलता है जब मै आपकी व्यक्तिगत ज़िन्दगी में आई छोटी - छोटी दिक्कतों का समाधान कराती हूँ।मैं मेहनत व ईमानदारी से जनता की सेवा करती हूँ और मैं चाहती हूँ कि जिला व पुलिस प्रशासन के लोग भी जनता का काम बिना लटकाए ईमानदारी व तन्मयता से करें। मुझे सुस्त व काम को लटकाने वाले अधिकारी कर्मचारी प्रसन्द नहीं आते।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद श्रीमती गांधी ने जयसिंहपुर के अमिलिया विसुई, माधोपुर छतौना, फत्तेपुर संगत एवं कूरेभार के सैदपुर आदि ग्रामों में आयोजित जन चौपालों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में प्रधान, बीडीसी, एवं जिला पंचायत में पार्टी अधिकृत प्रत्याशी को जिताये जो मेरी तरह आपकी सेवा के साथ- साथ क्षेत्र के उत्थान के लिए भी काम करे। उन्होंने कहा मैं आपको देने के लिए आती हूँ कुछ लेने के लिए नहीं।उन्होंने कहा सुलतानपुर मेरे परिवार की तरह है। मैं सभी को खुश देखना चाहती हूं। उन्होंने कहा जब मै यहाँ आई तो पता चला एक एक गांव में औसत 160 लड़ाइयां थी। आपको बताते हुए खुशी हो रही कि पिछले चार महीनों में जनपद में 10 हजार लड़ाइयों का समाधान हुआ है जो उत्तर प्रदेश में नम्बर एक पर है।उन्होंने चौपालों को संबोधित करते हुए कहा जब मैं यहा आई तब मुद्रा योजना की स्थिति बहुत खराब थी। लेकिन मै मजबूती से लगी रही और आज मुद्रा योजना के तहत 15 हजार लोगों के ॠण स्वीकृत हुए है ताकि नौजवान व्यापारी अपने रोजगार को और आगे बढ़ा सके। उन्होंने कहा कि सड़क हो या विद्युत की समस्या मैने गांवो में 700 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कराई जिससे आज गांव से लेकर जिला मुख्यालय तक निर्बाध रूप से विद्युत सप्लाई मिल रही है।उन्होंने कहा मैं दोस्तपुर, कादीपुर एवं लंभुआ के अस्पतालों का जल्द ही उच्चीकरण कराऊगी।उन्होंने कहां मैं जानती हूँ पांच वर्ष कम होता है फिर भी इन पांच वर्षों में दिन-रात काम करके आपकी आशाओं व उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश कर रहीं हूँ।उन्होनें कहा कि मैं जब यहाँ रहती हूँ तो सबेरे 7:30 बजे से 200-300 लोगों की समस्याओं को निपटाती हूँ। फिर गांवो में चौपालों के माध्यम से आपकी समस्या का त्वरित निस्तारण कराती हूँ।मैं आलस्यपन से कोई काम नही करती। श्रीमती गांधी अमिलिया विसुई गांव के समाजसेवी सुरेश सिंह विसेन के पिता के निधन पर परिजनों से मुलाकात कर ढाढ़स बंधाया और शोक संवेदना प्रकट की। सांसद श्रीमती गांधी ने जिला योजना की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने जनपद सुल्तानपुर को रामायण सर्किट से जोड़ने की बात कही, उन्होंने कहा कि धोपाप व बिजेथुआ महावीरन का वर्णन रामायण में किया गया है। उन्होंने कहा कि इन स्थानों पर रामायण पार्क ,कमल सरोवर व विभिन्न प्रकार के आकर्षक पौधों व पुष्प पौध का रोपण करके इसे विकसित करने की जरूरत है, जिसके लिए बजट का प्रस्ताव रखा गया है।उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त जनपद में पशुओं के एक बड़े अस्पताल के निर्माण के लिए भी बजट का प्रस्ताव रखा गया है।आज कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, भाजपा नेता संदीप सिंह, शिव कुमार सिंह,  हरिशंकर वर्मा, सतीश सिंह, राजेश पांडे, डाॅ विद्यानिषाद , सुरेन्द्र सिंह, डाॅ महिमा शंकर द्विवेदी,अजय चतुर्वेदी, सबी हैदर रिजवी, रामचन्द्र दूबे, बृजेश वर्मा, अरूण द्विवेदी, संतोष दूबे ,राम प्यारे निषाद, जवाहर निषाद, चन्द्र प्रताप सिंह, रामकेश यादव,रत्नेश तिवारी,बजरंग बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सिंह आदि उपस्थित रहे।सांसद श्रीमती गांधी 4:00 बजे सड़क मार्ग से 14 - अशोक रोड नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।

कोई टिप्पणी नहीं