तेजतर्रार जीशान काजू बने यूथ विंग के जिलाध्यक्ष
सुलतानपुर।आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने तेजतर्रार नेता जीशान काजू को नई जिम्मेदारी देते हुए यूथ विंग का जिलाध्यक्ष बनाया है ।उनके मनोनयन पर क्षेत्रीय जनता ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया ।इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री संदीप शुक्ला ने उनका माल्यार्पण किया ।जीशान काजू के समर्थकों ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए ।दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ,डिप्टी कलेक्टर सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए ।वहीं रमाशंकर पांडे को अधिवक्ता विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया ।इस मौके पर दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी का झंडा थामा। आगामी चुनाव में जिला पंचायत प्रत्याशियों को टिकट देने की जिम्मेदारी प्रभारी जिला प्रभारी विनोद मिश्रा को दी गई ।वह सभी 45 वार्ड में प्रत्याशी चयन करेंगे ।इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का अमहट मंडी मोड़ पर भव्य स्वागत किया गया। इस दरमियान बाइक रैली के साथ प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह को पार्टी कार्यालय लाकर उनका भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर जिला महासचिव रामविलास तिवारी, बृजेश प्रजापति ,फिरोज खान, लंभुआ के व पार्टी के फायर ब्रांड लीडर अरविंद यादव ,मो अख्तर ,सुरेश चंद्र, विजय राज ,रमाशंकर गौतम ,मनीषा पांडे ,सुंदरी देवी ,विद्यावती निषाद, वैभव श्रीवास्तव ,भास्कर देव मिश्रा, कुश यादव ,रविंद्र तिवारी ,मकसूद अंसारी , तिवारी धर्मेंद्र जायसवाल ,मुकेश सिंह गुरुदीन शर्मा ,सोमनाथ ,अनिल कोरी ,विकास तिवारी ,इशहॉक अहमद ,रामू ,जागीर ,अशर्फी मौर्य सहित सैकड़ों मौजूद रहे। इस बात की जानकारी रामविलास तिवारी ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं