ब्रेकिंग न्यूज

एसपी ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल


 सुल्तानपुर:-अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए। पुलिस अधीक्षक डॉ० अरविंद चतुर्वेदी ने कई उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में किया बड़ा फेरबदल। उप निरीक्षक विकास को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी निराला नगर बनाया गया। धीरेंद्र प्रताप सिंह को प्रभारी चौकी प्रतापगंज से प्रभारी चौकी सेमरी बनाया गया। आनंद श्रीवास्तव को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी बेलवाई बनाया गया। राणा प्रताप सिंह को थाना गोसाईगंज से प्रभारी चौकी भट्टमई बनाया गया। अनिल अवस्थी को थाना अखंड नगर से प्रभारी चौकी गारवपुर बनाया गया। रमेश यादव को प्रभारी चौकी बेलवाई से थाना धनपतगंज भेजा गया। राकेश यादव को चौकी गारवपुर से थाना कादीपुर भेजा गया। आदित्य यादव को पुलिस लाइन से थाना कूरेभार भेजा गया। दिनेश कुमार राय को प्रभारी चौकी निराला नगर से थाना दोस्तपुर भेजा गया। महेंद्र कुमार को थाना धनपतगंज से प्रभारी चौकी प्रतापगंज भेजा गया। वहीं सचिन मौर्य को थाना चांदा से प्रभारी चौकी जेल बनाया गया। अनिल कुमार तिवारी को प्रभारी चौकी जेल से थाना हलियापुर भेजा गया। रामराज को थाना कोतवाली देहात से थाना अखंड नगर भेजा गया।

कोई टिप्पणी नहीं