ब्रेकिंग न्यूज

इस साल अमरनाथ यात्रा पूरे 56 दिन ,28 जून से शुरू

 


नई दिल्ली इस साल अमरनाथ यात्रा पूरे 56 दिन चलेगी। 28 जून से शुरू होकर यात्रा 22 अगस्त  तक चलेगी। 2019 में यात्रा बीच में रोक दी गई थी और 2020 में कोरोना के चलते सीमित यात्रा हुई थी। खास बात यह है कि इस बार सभी अखाड़ा परिषदों, आचार्य परिषदों को यात्रा के लिए विशेष न्योता भेजा जाएगा। साथ ही श्रीनगर से पवित्र गुफा तक हेलीकॉप्टर सुविधा भी यात्रियों को उपलब्ध होगी।यही नहीं, यात्रियों का दुर्घटना बीमा भी मौजूदा 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया गया है। इस बार रोजाना प्रतिरूट 7500 की जगह 10 हजार यात्रियों को अनुमति दी जाएगी। यात्रा के रास्ते पर स्थायी आश्रय-विश्रामस्थल, हेल्थकेयर सेंटर और कम्युनिटी किचन बनाने पर भी विचार हो रहा है। संभागीय आयुक्तों को इसके लिए स्थान चिन्हित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। शनिवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की मीटिंग में यात्रा की तारीख तय करने के साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए।13 साल से कम के बच्चे और 75 से ऊपर के बुजुर्ग यात्रा नहीं कर सकेंगे। अग्रिम रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल से शुरू होगा।यह सुविधा देशभर में पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक और यस बैंक की 446 तय ब्रांच पर उपलब्ध होगी। पहली बार श्रीनगर से अमरनाथ गुफा तक हेलीकॉप्टर सेवा होगी। इसके लिए पहलगाम डेवलपमेंट अथॉरिटी को 4 हेलीपैड के निर्माण का निर्देश दिया गया है। बालटाल से डोमेल के बीच 2.75 KM यात्रा मार्ग पर बैटरीचलित कार सुविधा भी होगी। श्राइन बोर्ड हेलीकॉप्टर और बैटरी कार के किराये पर विचार कर रहा है। यात्रा के रास्ते पर श्राइन बोर्ड के दफ्तरों और गुफा क्षेत्र में यात्री 5 और 10 ग्राम के चांदी के विशेष सिक्के खरीद सकेंगे।बैठक की अध्यक्षता कर रहे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने निर्देश दिया कि सभी अखाड़ों और आचार्य परिषदों को न्योता दिया जाए। देश के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर रजिस्ट्रेशन के काउंटर खाेलने का प्रयास हो। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़े। पवित्र गुफा में सुबह और शाम की आरती के लाइव टेलीकास्ट का भी फैसला किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं