ब्रेकिंग न्यूज

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 में निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु सुपर जोनल मजिस्ट्रेट किये गये नामित


सुलतानपुर।जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) रवीश गुप्ता ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 के अन्तर्गत  आयोग द्वारा एक जनपद के समस्त विकास खण्डों में चारों पदो के निर्वाचन एक ही चरण में  सम्पन्न कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। तत्क्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों के पंचायत सामान्य निर्वाचन, 2021 में नामांकन से लेकर मतगणना तक  राज्य निर्वाचन के दिशा/निर्देशों का अनुपालन कराते हुए आवंटित विकास खण्डों में समस्त निर्वाचन व्यस्थाओं/कार्यों को निपष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त  किया गया है।   उन्होंने बताया कि सुपर जोनल मजिस्ट्र/मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स विकास खण्ड दूबेपुर, कुड़वार, बल्दीराय, धनपतगंज, कूरेभार, जोन मुख्यालय कुड़वार, है। सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, विकास खण्ड जयसिंहपुर मोतिगरपुर, दोस्तपुर, अखण्डनगर, जोन मुख्यालय जयसिंहपुर है तथा सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, विकास खण्ड भदैंयाॅ, लम्भुआ, प्रतापपुर कमैचा, करौदीकलां, कादीपुर, जोन मुख्यालय करौंदीकला है।उन्होंने बताया कि नियुक्त अधिकारियों/सुपर जोनल मजिस्ट्रेटों को आवश्यकतानुसार आवंटित विकास खण्डों में अपने-अपने दायित्वों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं