त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 आरक्षण सूची को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
अमेठी। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अंकुर लाठर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत रविंद्र कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा के साथ त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 आरक्षण सूची को लेकर बैठक किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आरक्षण सूची का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, 2 मार्च को सूची का अनन्तिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में ग्राम प्रधान के 682, जिला पंचायत सदस्य 36, ब्लाक प्रमुख 13, क्षेत्र पंचायत सदस्य 877 तथा ग्राम पंचायत वार्ड 8620 की आरक्षण सूची का प्रकाशन किया जाना है। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्वच्छ एवं त्रुटि रहित आरक्षण सूची शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 2 मार्च तक आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाना है, जिसको लेकर समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएं।
कोई टिप्पणी नहीं