132 दिनों बाद 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए
नई दिल्ली।कोरोना संक्रमण के जानलेवा प्रकोप से बचने के लिए पीएम मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन देशव्यापी लॉकडाउन का एलान किया था. लेकिन अभी तक वायरस का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है. संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. 132 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार 47 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 47,262 नए कोरोना केस आए और 275 लोगों की जान चली गई है. हालांकि 23,907 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 11 नवंबर 2020 को 47,905 कोरोना केस दर्ज किए गए थे.एक समय ऐसा था जब देश में कोरोना संक्रमण की संख्या घटने लगी थी. इस साल 1 फरवरी को 8,635 नए कोरोना केस दर्ज किए गए थे. एक दिन में कोरोना मामलों की ये संख्या इस साल सबसे कम है.देश में कोरोना टीकाकरण के 67वें दिन तक कुल पांच करोड़ आठ लाख वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इनमें 79 लाख से ज्यादा हेल्थवर्कर्स शामिल हैं, जिन्होंने पहली डोज ली है और 50 लाख से ज्यादा ने दूसरी डोज ली है. साथ ही 83 लाख 33 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स ने पहली डोज ली और 30 लाख 60 हजार ने दूसरी. 60 साल से ज्यादा उम्र के कुल 2 करोड़ लाभार्थी और 45 से अधिक उम्र के करीब 50 लाख लाभार्थियों ने डोज ली है. बीते दिन कुल 23.46 वैक्सीन खुराक दी गई.कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले रोजाना महाराष्ट्र में ही दर्ज हो रहे हैं. राज्य में कल कोरोना के 28 हजार 699 नए केस आए. वहीं कल 132 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस महामारी को मात देकर 13 हजार 165 लोग ठीक भी हुए हैं. बड़ी बात यह है कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं