ब्रेकिंग न्यूज

छात्रा ने शिक्षिका की बनाई फेक आईडी,किया अश्लील कमेंट


लखनऊकॉलेज की शिक्षिका की डांट से क्षुब्ध होकर बाराबंकी के एक बीकाम की छात्रा ने खौफनाक कदम उठाया। बीकाम की छात्रा को पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लासेज से दौरान शिक्षिका ने  डांट दिया। इस पर छात्रा ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शिक्षिका के नाम से कई फर्जी आइडी बनाई और उस पर अश्लील कमेंट करने लगी।  शिक्षिका के परिजनों को भी उसी आईडी से मैसेज और फोटो भेजने लगी।  शिक्षिका ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया। करीब चार महीने पहले शिक्षिका ने गुडंबा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच साइबर क्राइम सेल को सौंपी गई। साइबर क्राइम सेल  ने आईपी एड्रेस से छात्रा को ट्रेस किया । गुरुवार को साइबर क्राइम सेल की टीम ने छात्रा को बाराबंकी से पकड़ लिया। इसके बाद उसे साइबर क्राइम सेल के आफिस लाकर पूछताछ की गई। छात्रा ने अपनी गलती स्वीकार की इसके बाद उसे हिदायत और एक नोटिस देकर छोड़ दिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं