ब्रेकिंग न्यूज

पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए डीएम व एसपी ने की बैठक


अमेठी। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी  अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक  दिनेश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त रूप से समस्त एसडीएम/सीओ व थानाध्यक्षों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने  कहा कि  पंचायत चुनाव को  निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए  अपराधिक प्रवृत्ति वाले  व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें पाबंद करने की कार्यवाही के साथ शस्त्र लाइसेंसों को भी जमा कराएं। इसके साथ ही उन्होंने संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर वहां पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शस्त्र निरस्तीकरण के मामले में कोई विलम्ब न हो तथा प्रत्येक थाने से यह प्रमाण पत्र प्राप्त कर सुनिश्चित हो ले कि सम्बन्धित थाना क्षेत्र में कोई भी ऐसा शस्त्र लाइसेंसी नही है जिसका आपराधिक इतिहास है, यदि है तो उसके शस्त्र निरस्तीकरण की आख्या न्यायालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देशित किया है कि जनपद में शस्त्र जमा करने का अभियान आदेश पारित कर प्रारम्भ कर दिया जाये तथा पूर्व से जमा शस्त्रों का निष्कासन किसी भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान, थाने के मालखाने एवं अन्य मालखाने से न होने पाये तथा ऐसे शस्त्र लाइसेंसी भी जिनके सन्दर्भ में पुलिस द्वारा शान्तिभंग की सम्भावना व्यक्त की जा सकती है, उनके सन्दर्भ में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाये  शस्त्र जमा कराये जाने हेतु सम्बन्धित मालखाने एवं शस्त्र व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित भी कर ली जाये जिससे शस्त्र जमा कार्य को सावधानी पूर्वक किया जा सके। उन्होने यह भी निर्देशित किया है कि जनपद के समस्त शस्त्र विक्रेताओं के साथ बैठक कर विगत एक वर्ष में विक्रय किये गये कारतूसों आदि का विवरण प्राप्त कर उनकी भी समीक्षा किया जाना नितान्त आवश्यक है तथा लाइसेंसियों को विक्रीत कारतूसों का मिलान हो सके एवं उनके दुरूपयोग की सम्भावना न हो, यदि किसी भी शस्त्र विक्रेता द्वारा अत्यधिक कारतूसों का विक्रय किया गया है तो सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट/क्षेत्राधिकारी उक्त व्यवसायिक दुकान का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर सत्यापन की कार्यवाही शस्त्र धारकों से करा लें जिससे विस्तृत छानबीन हो सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, समस्त उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी सहित थानाध्यक्ष मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं