ब्रेकिंग न्यूज

केन्द्र के समावेशी बजट को संजय सिंह त्रिलोकचन्दी ने सराहा


सुलतानपुर।आत्मनिर्भर भारत के लिए समावेशी बजट को लेकर इसौली विधानसभा क्षेत्र के  धम्मौर मंडल के बधुँआ शनि मंदिर व शिवनगर मंडल  के  ऊंचगांव शक्ति केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी ने संगोष्ठी का आयोजन किया। दोनो संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचन्दी व पार्टी के जिला सह प्रवक्ता अशोक सिंह विशिष्ट अतिथि थे। जबकि बधुँआ शक्ति केंद्र पर आयोजित संगोष्ठी में पार्टी के जिला मंत्री प्रदीप शुक्ल भी विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। भाजपा नेताओं ने संगोष्ठियों को संबोधित करते हुए जन समुदाय एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बजट की खूबियों को बताया और कहा की कोविड 19 की वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया के साथ अपना देश  जूझ रहा था। ऐसे में देश को यश्ववी प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने जिस तरह से देश को ऊबारा उसकी जितनी प्रसंशा हो कम है। नेताओं ने कहा कि झंझाबात के इस दौर में जिस तरह का केंद्र सरकार का बजट आया है जिसमें हर वर्ग तथा हर क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है व अभन्नदनीय है।धम्मौर मंडल की संगोष्ठी की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नंदलाल पाल तथा संचालन महामंत्री सुनील पांडेय ने किया । संगोष्ठी में पूर्व जिला मंत्री महेश सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष कुड़वार यज्ञ प्रसाद सिंह, मंडल धम्मौर   के पूर्व महामंत्री  राजेश तिवारी , रवि शंकर तिवारी,  राम प्रकाश वर्मा,   सासंद विकास प्रतिनिधि प्रदीप यादव सहित प्रमुख लोगो ने अपने विचार रखा ।वही शिव नगर मंडल में संगोष्ठी की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवनगर संतोष सिंह  तथा संचालन मंडल महामंत्री  गणेश प्रजापति ने किया । संगोष्ठी में  राम बहादुर सिंह , रूपेश जायसवाल, सेक्टर संयोजक बजरंगी सरोज , वूथ अध्यक्ष राकेश शर्मा , राम नरेश सोनी  सहित  भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं