ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पंचायत चुनाव,आरक्षण के प्रकाशन पर लोगों की नजर


लखनऊ।उत्तर प्रदेश में  पंचायत चुनाव को लेकर 2 मार्च को होने वाले आरक्षण के प्रकाशन पर लोगों की नजर है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों और उनके समर्थकों में आरक्षण को लेकर बैचेनी साफ नजर आ रही है। दो मार्च के बाद गांवों में होने वाले चुनावा की तस्वीर बदलेगी। कुछ नए उम्मीदवार सामने आएंगे तो कुछ आरक्षण के बाद अपने कदम पीछे हटाएंगे। चुनाव में तेजी आएंगी। गांवों में भी लोगों का 2 मार्च को होने वाले आरक्षण के प्रकाशन पर है।ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के लिए आरक्षण का प्रकाशन 2 मार्च को होगा। दो मार्च को आरक्षण का प्रकाशन करने के लिए तेजी से काम चल रहा है। आरक्षण की प्रक्रिया शुरु होने से पहले बीडीओ और एडीओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रधानी और जिला पंचायत सदस्यों का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की नजर भी 2 मार्च को होने वाले आरक्षण के प्रकाशन पर टिकी हुई है। पंचायत चुनाव को लेकर कुछ उम्मीदवार सामने आए थे। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द आरक्षण का प्रकाशन होने के बाद नए चेहरे उम्मीदार बनकर क्षेत्र की जनता के सामने आ सकते हैं। जिले में आरक्षण की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो चुकी है। चक्रानुक्रम से जातिगत आरक्षण जारी होगा। 20 फरवरी से शुरू हुई आरक्षण प्रक्रिया के तहत 1995 से लेकर 2014 तक का रिकॉर्ड देखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं