प्रधानमंत्री ने कहा पानी एक तरह से पारस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश की जनता को संबोधित किया. मन की बात कार्यक्रम का यह 74वां संस्करण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बार हरिद्वार में कुंभ भी हो रहा है. जल हमारे लिए जीवन भी है, आस्था भी है और विकास की धारा भी है।
पानी एक तरह से पारस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है. हमें पानी को लेकर अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. कहा जाता है पारस के स्पर्श से लोहा, सोने में परिवर्तित हो जाता है. वैसे ही पानी का स्पर्श जीवन के लिए जरूरी है. पानी के संरक्षण के लिए हमें अभी से ही प्रयास शुरू कर देने चाहिए, 22 मार्च को विश्व जल दिवस भी है.मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, कल माघ पूर्णिमा का पर्व था. माघ महीना विशेष रूप से नदियों, सरोवरों और जलस्रोत्रों से जुड़ा हुआ माना जाता है. माघ महीने में किसी भी पवित्र जलाशय में स्नान को पवित्र माना जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं