ब्रेकिंग न्यूज

प्रतापगढ़ में पूर्व प्रधान के भाई की हत्या


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के बिछूर गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक गांव के पूर्व प्रधान का भाई है। युवक बुधवार की शाम से लापता था। गुरुवार सुबह उसका शव गांव के बाहर झाड़ियों में बाइक पर लटका मिला। उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे। मुंह में कपड़ा भी ठूंसा था।मामला फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे बिछूर गांव की है। इस गांव के निवर्तमान प्रधान जितेंद्र यादव का भाई राहुल यादव बुधवार की शाम  घर से निकला था। लेकिन वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे। रात भर उसकी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह गांव में ही नाले में झाडियों के बीच उसका बाइक पर लटका शव बरामद हुआ। उसके हाथ-पैर बंधे मिले। मुह में कपड़ा ठूंसा गया था। परिजनों ने रंजिशन हत्या की आशंका जताई है।घटना के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा ने परिवार वालों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया। करीब तीन घंटे बाद परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए।पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा का कहना है प्रधान के भाई की हत्या की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें को गठित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं