ब्रेकिंग न्यूज

उन्नाव,कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा लड़कियों का अंतिम संस्कार


लखनऊ। उन्नाव के बबुरहा गांव में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृत बुआ-भतीजी का अंतिम संस्कार उन्हीं के खेत में कराया जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिवार को सौंपा था। लेकिन रात में परिवार ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया था मौके पर कमिश्नर रंजन कुमार, आईजी लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक कुलकर्णी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं। उधर, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरम शुक्ला आज बबुरहा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगी। गांव को जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस बल तैनात है।उन्नाव केस,पोस्टमार्टम में हुआ खुलासा जहरीला पदार्थ खाने से

कोई टिप्पणी नहीं