ब्रेकिंग न्यूज

एडीजी और आईजी के संग डेढ़ घंटे चली मीटिंग


लूट की घटना के खुलासे के लिए लगी कई टीमें

सुलतानपुर। पखवाड़े भर पूर्व कई जिलों के पुलिस अधीक्षक को बदलना महंगा पड़ रहा है ।प्रतापगढ़ व सुल्तानपुर में लूट की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई हैं। इस बार लूट की घटना में व्यापारी(प्रतापगढ़ में सर्राफ की हत्त्या) के सीने भी छलनी हो रहे हैं।लूट की विभिन्न घटनाओं से पुलिस महकमा हिल गया है। शासन की शख्ती के बाद लखनऊ से एडीजी श्री साबत व आईजी श्री गुप्ता के साथ आज अमहट स्थित घटनास्थल का स्थलीय निरीक्षण करके वापस लखनऊ लौट गए। इस बाबत करीब डेढ़ घंटे मीटिंग चली । दौरे को गुप्त रखा गया। एडीजी लूट की घटनाओं पर बेहद सख्त रहे।सूत्र बता रहे एडीजी श्री साबत अयोध्या मार्ग से होते हुए शहर के 400गेस्ट हाउस में रुक कर मातहतों के पेंच कसे । उन्होंने घटना के शीघ्र खुलासे के लिए निर्देश दिए। सूत्र बताते हैं कि खुलासे के लिए कई टीमें लगाई गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं