ब्रेकिंग न्यूज

यमुना एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर तोड़कर कार पर पलटा टैंकर,7 की मौत


लखनऊमथुरा के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार देर रात  एक डीजल टैंकर अनियंत्रित होकर इनोवा कार पर पलट गया। दुर्घटना में कार में सवार सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। मरने वालों में से चार एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।हादसे का शिकार हुआ परिवार हरियाणा के जींद जिले का रहने वाला था। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद  जिलाधिकारी नवनीत चहल और पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर भी मौके पर पहुंच गए। पुलिसकर्मियों ने एक्सप्रेस वे कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे में पलटे टैंकर से काफी देर तक डीजल सड़क पर फैलता रहा।पुलिस के मुताबिक हादसा नौझझील इलाके के माइल स्टोन 68 के पास हुआ। तेज रफ्तार टैंकर  नोएडा की तरफ से आ रहा था, जो अनियंत्रित होकर आगरा से नोएडा की तरफ जाने वाली सड़क पर आ गया और  कार पर पलट गया।दुर्घटना में मारे गए सात लोग जींद के सफीदों गांव के हैं। इनमें से चार एक ही परिवार के हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद है, मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को घटनास्थल पर रह कर पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने व घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं