पीएसी के टेंट में जा घुसा बेकाबू ट्रक, 2 जवानों की मौत


लखनऊबुलंदशहर जिले में मंगलवार सुबह बेकाबू ट्रक ने पीएसी के दो जवानों को रौंद दिया। इस हादसे में दोनों जवानों की मौके पर मौत हो गई। जबकि अन्य दो गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जवानों की ड्यूटी किसान आंदोलन को लेकर लगाई गई थी। हादसे की जानकारी पाकर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पड़ताल की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।किसान आंदोलन को लेकर सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र में बैरीकेडिंग है। यहां हाइवे-91 स्थित चार नंबर कट पर पुलिस के साथ पीएसी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब चार बजे एक ट्रक चार नंबर कट से यू टर्न ले रहा था। उसी समय अचानक एक डीसीएम आ गया। ट्रक का ड्राइवर संतुलन खो बैठा और अनियंत्रित होकर डीसीएम से जा टकराया। इसके बाद वह पीएसी के टेंट में जा घुसा।पुलिस अधीक्षक शहर सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि इस हादसे में टेंट में बैठे गाजियाबाद निवासी प्रवीण कुमार 22  व प्रवीन 21  की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे की सूचना दोनों सिपाहियों के परिजनों को दे दी है। ट्रक के ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया है। वाहन जब्त कर लिया गया है।

Post Comment

कोई टिप्पणी नहीं