ब्रेकिंग न्यूज

आधार से संबंधित जानकारी टोल फ्री नंबर 1947 पर


नई दिल्ली। हमारे लिए आधार कार्ड  सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक बन गया है. आधार कार्ड के अभाव में हमारे कई काम अटक सकते हैं. इसका उपयोग कई सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में किया जाता है. सरकार की तरफ से कई योजनाओं में दी जाने वाली सब्सिडी के लिए भी आधार का होना जरूरी है. कई बार आधार में डिटेल गलत प्रिंट होने या छूट जाने से भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया  आधार को लेकर किसी भी तरह की जानकारी कई भाषाओं में उपलब्ध करवा रहा है और इसके लिए विशष नंबर भी जारी किए हैं. UIDAI ने कहा है कि 12 भाषाओं में इससे संबंधित जानकारी ली जा सकती है. इनमें अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड, पंजाबी, मराठी, उड़िया, बंगाली, गुजराती जैसी भाषाएं शामिल हैं. इसके साथ ही टोल फ्री नंबर 1947 जारी किया है. इस नंबर पर अपनी लोग अपनी सुविधानुसार कॉल करके आधार से संबंधित जानकारी पा सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं