10वीं-12वीं की सीबीएसई बोर्ड Exam 4 मई से
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई बोर्ड) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी. 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी. 10वीं का इंग्लिश लैंग्वेज-लिलैंग्वेज-लिट्रेचर का पेपर 6 मई को होगा. वहीं 4 मई को 12वीं का इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश कोर का पेपर होगा.डेटशीट जारी करते हुए शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा कि मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे. हमने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि चार मई से एग्जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है. मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे CBSE 10th 12th Time Table 2021 cbse.gov.in पर जाकर देख सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं