ब्रेकिंग न्यूज

अपना दल(एस) के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले को एसपी ने रुकवाया


सुलतानपुर।अपना दल(एस) के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जमुना प्रसाद सरोज के काफिले को पुलिस अधीक्षक ने रुकवाया।  गाड़ी के शीशे पर लगी काली फिल्म उतरवाया ।साथ चल रहे जिलाध्यक्ष अविनाश वर्मा ने कहा कि डॉ जमुना प्रसाद सरोज जो कि  प्रदेश अध्यक्ष अपना दल एस वापस जा रहे थे। कि तभी व्यक्तिगत खुन्नस को लेकर पुलिस अधीक्षक ने उनके वाहन को रुकवा लिया ।भरे समाज के सामने बेज्जती करके काली पट्टी निकलवा दी। उधर एस.पी पीआरओ का कहना है कि पुलिस अधीक्षक निकल रहे थे।

तभी सामने काली पट्टी लगी वाहन हूटर बजाते हुए आ रहा था ।नियम विपरीत देख एसपी ने वाहन से काली पट्टी उतरवाई है। बताते चलें कि आज पंचायत चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष अपना दल (एस) डॉ जमुना प्रसाद शहर में बैठक कर रहे कर रहे थे। वापस जाते समय जीआईसी स्कूल गेट के पास उनके वाहन को रोका गया ।काली फिल्म लगी पट्टी को एसपी साहब के साथ चल रहे एस्कॉर्ट के सिपाहियों ने उतार दी ।मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि नियम विपरीत चलने पर हर किसी पर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं