ब्रेकिंग न्यूज

कई खामियों के चलते छूट गई सीटेट परीक्षा


सुलतानपुर।आज सीटीईटी की परीक्षा सैकड़ों अभ्यर्थी विभिन्न सेंटर पर दे रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से गेट पर सभी थानों की अपने क्षेत्रों में पुलिस की ड्यूटी भी गेट पर लगाई गई है। मालूम हो कि आज सुबह से ही शहर के तमाम सेंटरों पर परीक्षार्थियों की भीड़ इकट्ठा हो गई थी ।चेकिंग के बाद सैकड़ों अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे हैं , लेकिन कई अभ्यर्थी ऐसे भी हैं । जिनकी सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजिबिल्टी टेस्ट )की परीक्षा छूट गई । गेट पर कई अभ्यर्थियों को एंट्री नहीं मिल रही है ।इससे महिला और पुरुष दोनों वर्ग शामिल है ।पता चला है कि प्रवेश पत्र पर भ्रामक पता लिखा होने के कई अभ्यर्थी परीक्षा नहीं दे पाए ।परीक्षा ना देने की वजह घना कोहरा भी है। कादीपुर से परीक्षा देने आई साधना मिश्रा भ्रामक पता होने के कारण उन्हें सेंटर पर प्रवेश नहीं मिला ।पता चला है की ऑब्जर्वर श्री मिश्रा को गेट पर खड़े परीक्षार्थियों ने घेरने की कोशिश की ।आब्जर्वर ने कहा कि लेट आने वाले परीक्षार्थियों को डीएम का कहने पर भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

1 टिप्पणी:

  1. अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालो के खिलाफ कड़ी से कडी कार्यवाही होनी चाहिये।।

    जवाब देंहटाएं