ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने पिंक रेस्ट रुम का शुभारम्भ किया


सुलतानपुर।जिलाधिकारी  रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी की नई पहल।

जिलाधिकारी  रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर डॉ अरविंद चतुर्वेदी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना धम्मौर परिसर मे परिवार परामर्श केन्द्र व महिला अरक्षियों के लिए पिंक रेस्ट रूम का फीता काटकर का शुभारंभ किया  । यह जिले का प्रथम रेस्ट रूम है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि  आम आदमी को पुलिस से डरने की जरूरत नही है, पुलिस का सहयोग करे व जिले के हर थानों में पिंक रेस्ट रूम खोले जाएंगे । इस मौके पर एसपी ने सेवानिवृत्त हे0का0 सियाराम गौतम व रामकरन तिवारी को अंग वस्त्र पहनाकर व पौधा देकर सम्मानित किया । साथ ही साथ जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी द्वारा आगामी ग्राम पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना धम्मौर क्षेत्र में भ्रमण कर अवघड़पुर व दादूपुर गांव में ग्राम वासियों के साथ बैठक की और आगामी पंचायत चुनाव में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान करने हेतु अवगत कराया  । आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के तहत किसी भी प्रकार से कोई शांति व्यवस्था बिगाड़ने/ मतदान को प्रभावित करने की हिमाकत करेगा तो उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी ।


कोई टिप्पणी नहीं