ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने धम्मौर थाना के अन्तर्गत ग्राम उघड़पुर व दादूपुर में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत चौपाल लगाकर ग्रामवासियों/मतदाताओं से की बात-चीत


सुलतानपुर।जिलाधिकारी  रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी ने शनिवार की अपरान्ह में धम्मौर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत गाॅव उघड़पुर व दादूपुर में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए गाॅव में चौपाल लगाकर शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में ग्रामवासियों/मतदाताओं से बात चीत की तथा सौहार्दपूर्वक रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर थानाध्यक्ष धम्मौर रवि कुमार सिंह, क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक, क्षेत्रीय लेखपाल, क्षेत्रीय ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान, सम्मानित नागरिक/मतदाता आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं