यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर नवोदय विद्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अमेठी।उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय पर जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के प्रांगण में आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश, महिला-युवा-किसान, सबका विकास-सबका सम्मान की थीम पर "उत्तर प्रदेश दिवस" का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान जनपद स्तरीय किसान मेला एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अरुण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह का औपचारिक शुभारम्भ करने के उपरान्त मुख्य अतिथि ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया तथा योजनाओं आदि के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर विगत वर्षों में आयोजन का शुभारम्भ प्रदेश स्तर पर किया गया तथा शासन के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर समारोह एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह समारोह जनपद के विकास में नया आयाम स्थापित करेगा तथा जनसामान्य योजनाओं की जानकारियां लेकर ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित होंगें। उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों के माध्यम से जानकारियां हासिल करें और अवसर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जनपद अमेठी में शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं की प्रगति बहुत अच्छी रही है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, इसके साथ ही संस्कृति विरासत पर गीत, उ0प्र0 गठन से संबंधित गीत, देशभक्ति से संबंधित गीत, मार्शल आर्ट/जूडो कराटे का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में जादू व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आए हुए किसानों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत खेती के माध्यम से किसानों की आय दुगुनी करने के टिप्स बताए गए। शिक्षा विभाग की रसोईयों द्वारा जनपद स्तरीय रसोईया पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रसोईयों को पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर द्वारा उद्योग विभाग द्वारा 2 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया, सब मिशन आन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग के 6 लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाभी दी गई, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र दिया गया साथ ही सीसीएल हेतु प्रस्तावित 5 समूहों को रु0 5 लाख तक ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया, दुग्ध विकास के 2 लाभार्थियों को नंद बाबा पुरस्कार व गोकुल पुरस्कार दिया गया। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र, स्वीकृति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। यूपी दिवस समारोह के अवसर पर नवोदय विद्यालय के प्रांगण में पंचायतीराज, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, मनरेगा, प्रोबेशन विभाग, बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पूर्ति विभाग, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, पिछड़ावर्ग कल्याण, पशु पालन विभाग, डूडा, खादी एवं ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केन्द्र, श्रम विभाग, बैंक, जल निगम, स्वयं सहायता समूह, ग्राम्य विकास विभाग, कौशल विकास, एनआरएलएम सहित अन्य विभागों के स्टाॅल एवं प्रदर्शनियां लगाई गई। जिलाधिकारी ने बताया कि 25 व 26 जनवरी को भी इसी प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इस अवसर अपर जिलाधिकारी एस0पी0 सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आशुतोष दूबे, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडे, परियोजना निदेशक आशुतोष दुबे, जिला विकास अधिकारी प्रदीप कुमार पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित छात्र-छात्राएं, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहुएं तथा भारी संख्या में जनसामान्य व किसान बन्धु उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं