ब्रेकिंग न्यूज

व्यापारी जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाएं जिससे उन्हें और सुविधा मिल सके-मो.नाज़िम


सुलतानपुर।सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर व्यापार कर कार्यालय में डिप्टी कमिश्नर वाणिज्य मोहम्मद नाजिम की अध्यक्षता में संगोष्ठी एवं पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।पराक्रम दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मोहम्मद नाजिम ने कहा कि राज्य कर विभाग की तरफ से पंजीयन जागरूकता एवं जीएसटी रिटर्न पर चर्चा करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा व्यापारी जीएसटी पंजीकरण के लिए प्रेरित करे जिससे व्यापारियों को   व्यापार करने में सुविधा मिले  व्यापार कर विभाग व्यापारियों की सुविधा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। सुभाष चंद्र बोस देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिससे हमारी पीढ़ी के साथ-साथ आने वाली पीढ़ी भी कभी भुला नहीं पाएगी।उपायुक्त दीपक सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस आजाद हिंद फौज की स्थापना कर भारत को आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई जिसे आने वाली पीढ़ी भी भुला नहीं पाएगी।सहायक आयुक्त अखिलेश कुमार ने कहां कि सुभाष चंद्र बोस एक ऐसा आजादी के दीवानों के लिए नाम था जो आईसीएस की नौकरी छोड़ घर भारत देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। पूर्व अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि भारत देश को आजाद दिलाने में सुभाष चंद्र बोस की भूमिका महत्वपूर्ण है।आज उनकी जयंती हम लोग पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं। संगोष्ठी में उपाध्यक्ष ओपी सिंह प्रमोद राजेश रविंद्र श्रीवास्तव सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति प्रमुख रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासनिक अधिकारी संजय श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अरविंद सिंह,आदित्य तिवारी, महेश कुमार,आरसी सिद्दीकी,शाहजहां,राम किशोर, देवेंद्र मिश्रा व अंतिम शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं