प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) आवास मिशन के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रथम/द्वितीय/तृतीय किश्त जारी
सुलतानपुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा सिंगल क्लिक में डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सबके लिये आवास मिशन के अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रथम/द्वितीय/तृतीय किश्त की धनराशि उनके खाते में सीधे हस्तानान्तरित की गयी। कुल 3 लाख 42 हजार 322 लाभार्थियों को रू0 2409 करोड़ का आॅनलाइन हस्तानान्तरण मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय निरीक्षण भवन गोरखपुर से किया । उक्त कार्यक्रम का प्रसारण समस्त नगर निकायों में स्क्रीनिंग के माध्यम से कराया गया एवं जनपद सुलतानपुर में विकास भवन स्थित एनआईसी में योजनान्तर्गत लाभार्थी जरीना बानो घासीगंज, ज्ञानमती सिविल लाइन, केशकुमारी नरायनपुर, ममता नरायनपुर, विमला नरायनपुर, किरन नरायनपुर, सरोज कुमारी मेजरगंज को सांकेतिक चाॅबी एवं प्रमाण-पत्र का वितरण जिलाधिकारी रवीश गुप्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) हर्षदेव पाण्डेय, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, सिविल इंजीनियर डूडा मनीष मिश्रा, शहर मिशन प्रबन्धक अभिनव बाजपेयी एवं जिला समन्वयक आशुतोष सिंह उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं