ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर सपा नेता स्व रावत के घर पूर्व पीएम ने किया था भोजन

 


सपा नेता स्व श्री रावत के परिजनों से मिले प्रो●राम सहाय यादव

सुल्तानपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय श्री रावत के परिजनों से मिले प्रोफेसर राम सहाय यादव। बताते चलें कि दो दिन पूर्व खाटी समाजवादी सत्यनारायण रावत (78)का निधन हो गया था। वह राजनीति के अजातशत्रु माने जाते हैं । निधन के बाद आज उनके पुत्रों से मिलने प्रोफेसर राम सहाय यादव (पूर्व जिला अध्यक्ष), पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर श्रवण कुमार यादव,वरिष्ठ नेता राम जी वर्मा समेत कई नेता शहर के लखनऊ नाका आवास पहुंचे और परिजनों से दुख दर्द साझा किया ।(ऊपर फाइल फोटो में )आज के करीब 40 वर्ष पहले सन 1981 में इन्हीं के आवास पर पूर्व प्रधानमंत्री वीपी सिंह ,बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री शरद यादव व समाजवादी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव घर बैठकर साथ भोजन किया था ।

कोई टिप्पणी नहीं