प्रतापगढ़ में सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या
लखनऊ।प्रतापगढ़ से एक सर्राफा व्यवसायी को गोली मारकर हत्या करने और 25 लाख रुपए के गहनों की लूटपाट का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर थाना पट्टी कोतवाली अंतर्गत पट्टी कस्बा मुख्यालय के पास शनिवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी घटनास्थल से भाग निकले। उधर, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।एडीजी जोन प्रयागराज का कहना है कि लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने सर्राफा व्यवसायी की हत्या कर दी। हत्या के बाद बदमाश आभूषण से भरा बैग और दो लाख कैश लूट कर फरार हो गए। एडीजी का कहना है कि शनिवार शाम को इलाके में बिजली कटी थी जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीमें बनाई गई है।पुलिस ने बताया कि अहमद (30) और मुस्तकीम (40) दोनों भाई हैं, जिनकी रायपुर रोड पट्टी कस्बे में आभूषणों की दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम लगभग 6 बजे दोनों भाई दुकान बंद कर बाइक से अपने घर रायपुर लौट रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने पीछा कर रास्ते में रोक कर अहमद को गोली मार दी और मुस्तकीम को तमंचे के बट से घायल कर आभूषणों वाला बैग लूटकर फरार हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं