हनुमान मंदिर का उद्धार करने वाले नेता को चांदी का मुकुट पहना कर सम्मानित करेंगे व्यापारी
सुलतानपुर। नगर के बस स्टेशन परिसर के उत्तरी दिवाल की तरफ स्थित प्राचीन पीपल वृक्ष युक्त हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा पुनः स्थापित करने वाले नेता को चांदी का मुकुट पहना कर अभिनन्दन करेंगे नगर के व्यापारी गण ।
इस बात की सार्वजनिक घोषणा काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने किया। बस स्टेशन परिसर में स्थित हनुमान मंदिर की दुर्दशा पर पिछले पांच साल से आवाज़ उठायी जा रही है। परंतु लाख प्रयास के बाद भी सुनवाई नही हो रही है। बस स्टेशन की नई बिल्डिंग बनने के बाद मंदिर एक किनारे उपेक्षित पड़ गया है। पुजारी विहीन मंदिर हमेशा बन्द रहता है। बस स्टेशन का नया निर्माण करने वाले ठेकेदार ने वायदा करने के बाद भी जमीन में धस चुकी मंदिर को नही बनवाया। मंदिर की उत्तरी दीवाल पर राहगीर जाने अनजाने में लघुशंका करतें हैं जिसके निवारण हेतु मंदिर के उत्तरी दिवाल में एक गेट लगवाने की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा बराबर किया जाता रहा है।इसी कड़ी में पिछले माह काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिला अधिकारी को एक ज्ञापन देकर बस स्टेशन हनुमान मंदिर की प्रतिष्ठा बचाने की मांग किया था । जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण पर ईओ नगरपालिका और एआरएम रोडवेज से उचित कदम उठाने का लिखित निर्देश जारी करते हुए तत्काल फोन कर के भी निर्देशित किया था। जिलाधिकारी ने ज्ञापन की फोटो भी अपने मोबाइल पर खींच कर व्हाटसअप भी किया था। पर काफी समय बीत जाने पर जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो व्यापारियों का एक समूह स्टेशन इन्चार्ज अजय सिंह व एआरएम अरविंद कुमार से मुलाकात कर मन्दिर की प्रतिष्ठा बचाने का आग्रह किया तो उन्होंने जिलाधिकारी का कोई पत्र प्राप्त न होने की बात कही। इसी बीच उद्योग व्यापार मंच के नगर संगठन मंत्री अम्बरीष मिश्रा ने ई ओ नगरपालिका को मौके पर ले जाकर मन्दिर की उस दिवाल को दिखाया जिसपर राहगीर लघुशंका करते हैं। मौके का मुआयना करने के बाद ई ओ नगरपालिका ने मन्दिर की उत्तरी दीवार से सटकर जा रही नाली को शीघ्र अन्डर ग्राउन्ड करवा देने की बात कही पंरतु बाद में मन्दिर की दिवाल पर यहाँ पेशाब न करें लिखवाकर कर मामले को ठन्डे बस्ते में डाल दिया।इधर महीने भर बीत जाने पर भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल पुनः नगरपालिका ईओ से मुलाकात कर मंदिर मामले मे जल्द कार्यवाही करने की मांग किया। इस पर ईओ नगर पालिका ने कहा कि वे मामले को भूल गए थे अब शीघ्र ही कार्यवाही करवायेंगे हैं।इस बीच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता ने जब मोबाइल से एआरएम अरविंद कुमार यादव से भी इस बाबत बात किया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनको प्रशासन या ईओ नगरपालिका से कोई पत्र अभी तक नही मिला है ,जैसे ही पत्र प्राप्त होगा वे तत्काल उस पर कार्यवाही करेंगे। आश्चर्य है कि इस सरकार में मंदिर की दिवाल पर पेशाब करने जैसे संवेदनशील मामले में एक राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी की पैरवी के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होना इस बात को दर्शाता है कि आम जनता का सामान्य कार्य इस दौर में किस तरीके से होता होगा । बस स्टेशन हनुमान मंदिर प्रकरण आरएसएस की एक बैठक में शीर्ष नेताओं को भी व्यापारियों द्वारा अवगत कराया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं