डीएम ने रैन बसेरा व अलाव का लिया जायजा
सुलतानपुर। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने ग जिला प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरा व जलते अलाव का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बने रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण किया। रैन बसेरा में बिस्तर, गददा व रजाई के साथ लगे हुए पाये गये। पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में बने रैन बसेरा में नगर पालिका की तरफ से मोबाइल टायलेट की व्यवस्था की गयी है। डीएम ने साफ-सफाई आदि व्यवस्था का जायजा लिया।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल पर जिला प्रशासन द्वारा जलवाये जा रहे अलाव का निरीक्षण किया। उक्त स्थानों पर जलते हुए अलाव पाये गये और यात्री/आम जनमानस अलाव का लाभ ले रहे थे। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर रामजी लाल को निर्देशित किया कि रेलवे स्टेशन पर जल रहे अलाव को और बड़ा किया जाय। साथ ही साथ नगर में भ्रमण कर संचालित रैन बसेरा व जलते अलाव का जायजा लें और नियमित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें।
कोई टिप्पणी नहीं