यूपी में पंचायत चुनाव कब होंगे जैसे तमाम सवालों पर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ने जवाब दिया
लखनऊ।उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। पंचायत चुनाव को लेकर कई जिलों में कर्मचारियों की ड्यूटी को लेकर भी काम शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कब होंगे अधिसूचना कब जारी होगी जैसे तमाम सवालों पर उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव समय से कराना सरकार की प्राथमिकता है। अनुमान है कि चुनाव मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल के शुरुआती सप्ताह में हो जाएंगे। आगे 21-21 दिन की अधिसूचना पर जिला पंचायतों के अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायतों के प्रमुखों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं