डीएम ने कोविड-19 टीकाकरण अभियान के ड्राई रन के सम्बन्ध में जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
सुलतानपुर।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने जिला चिकित्सालय पुरूष व जिला चिकित्सालय महिला में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में बढ़ते कोविड-19 पाॅजिटिव केस की रोकथाम हेतु राज्य स्तर से प्राप्त कराये जाने वाली कोविड वैक्सीन के पूर्व ट्रायल हेतु ड्राई रन कार्यक्रम का के चारों टीमों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण में प्रतिक्षालय रूम पर वैक्सीनेशन आफिसर प्रथम से वेनीफिसरीज के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। वैक्सीनेशन आफिसर प्रथम द्वारा डीएम को संतोष जनक उत्तर प्राप्त हुआ। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन रूम में वैक्सीनेटर द्वारा दोनों वैक्सीन कैरियर का, हब कटर का बायोमेडिकल के बेस्ट प्रयोग की जा रही चारों कलर की पाॅलीथीन, एनाफ्लेक्सिक किट के सम्बन्ध में बारी-बारी से डीएम को अवगत कराया । वैक्सीनेशन आफिसर द्वितीय द्वारा कोबिन पोर्टल के विषय में भी डीएम को अवगत कराया । डीएम ने आब्जर्वेशन कक्ष में निरीक्षण किया, जिसमें सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए वेनीफिसरीज को बैठाया गया था और जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि वेनीफिसरीज को आधे घण्टे तक आब्जर्वेशन कक्ष में रोका जाय। जहां पर 30 मिनट के अन्दर टीका लगने वाले व्यक्ति के ऊपर टीके के प्रतिकूल प्रभाव पर विशेष नजर रखी जायेगी। जिलाधिकारी को वैक्सीनेशन आफिसर तृतीय एवं चतुर्थ द्वारा अवगत कराया गया कि वेनीफिसरीज को आधे घण्टे तक आब्जर्वेशन कक्ष में रोका जा रहा है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीना, अपर उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह, सीएमएस जिला चिकित्सालय पुरूष सुरेश चन्द्र कौशल, सीएमएस जिला चिकित्सालय महिला विकास सोनकर, डाॅ0 लालजी, डाॅ0 आमिर, सुपरवाइजर सुरेश सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी एवं वेनीफिसरीज आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं