अलाव ताप रहे युवक को बदमाशों ने बीच चौराहे पर गोलियों से भूना; मुकदमा दर्ज कर पुलिस कर रही जांच, हिरासत में दो संदिग्ध
शहर के गुलाब रोड की घटना
जानकारी के अनुसार अंदरून किला निवासी मोहम्मद यूशा पुत्र मो. जुबैर गुरुवार रात गुलाब रोड पर दोस्तों के साथ अलाव ताप रहा था। उसी वक्त बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसे छलनी कर दिया। और मौके से फरार हो गए। अंत में उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
एएसपी बोले दो को हिरासत में लेकर चल रही जांच
एएसपी ने बताया कि इस घटना में फुरकान नाम के युवक पर हत्या का आरोप लग रहा है। पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लाया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
चर्चा में आया कोतवाल के घनिष्ठ हाफिज जी का नाम
इस संबंध में लोगों का कहना है कि युवक को पूर्व में भी धमकी मिली थी। इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी की गई लेकिन समय रहते पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पूरे मामले में परिजन एक हाफिज जी का भी नाम ले रहे थे। जिन्हें शहर कोतवाल का सबसे करीबी माना जाता है। चर्चा है कि लंबे समय से कोतवाली में रहने के कारण शहर कोतवाल और एसएसआई से इन लोगों के इतने घनिष्ठ संबंध हो गए हैं कि अपराधियों के विरूद्ध कोई भी कार्रवाई करने में अब यही सम्बंध उनके आड़े आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं