दर्जनभर देशों को वैक्सीन मुहैया कराएगा भारत
नई दिल्ली।कोरोना महामारी से जूझती दुनिया में बड़ी आबादी बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार कर रही है. इसने कोविड-19 के खिलाफ कारगर टीका तैयार करने वाले भारत जैसे मुल्क को मानवता की मदद और अपनी कूटनीति के लिए अच्छा साधन भी दे दिया है. ऐसे में दुनिया का दवाखाना कहलाने वाले भारत न केवल अपनी आबादी को टीका मुहैया कराने की शुरुआत करने जा रहा है बल्कि दुनिया के कई मुल्कों को भी वैक्सीन मुहैया कराने की तैयारी कर रहा है.व्यापक पैमाने पर भारतीय वैक्सीन की निर्यात संभावनाओं का स्पष्ट संकेत देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण कह चुके हैं कि भारत सरकार ने इसपर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों, सीरम इंस्टूट्यूट और भारत बायोटेक की तरफ से बीते दिनों जारी संयुक्त बयान में कह चुकी हैं कि वैक्सीन वैश्विक स्वास्थ्य बेहतरी का प्रयास है. ऐसे में कंपनियां इसे उपलब्ध कराना देश और दुनिया के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझती हैं.बीते दिनों जहां नेपाल और श्रीलंका जैसे पड़ोसी मुल्कों ने भारतीय वैक्सीन में अपनी दिलचस्पी दिखाई वहीं कजाखिस्तान जैसे मध्य एशियाई देश ने भी इसे हासिल करने में रुचि जताई. नई दिल्ली में कजाखिस्तान के राजदूत यरलान एलिमबायेव ने कहा कि भारत के साथ अभी वैक्सीन खरीद पर कोई बात नहीं हुई है. लेकिन हमें पता है कि भारत ने कोरोना के दो वैक्सीन तैयार किए गए हैं जो अच्छे हैं. लिहाजा दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद हम इन वैक्सीन को खरीदना चाहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं