ब्रेकिंग न्यूज

शहीद के छोटे भाई के पद और कद को बढ़ने न दिया


हीरो गांधी की उपेक्षा पर  एमएलसी सन्तोष यादव "सन्नी" हुए नाराज

सुलतानपुर।सपा के शहीदी सिपाही रणविजय सिंह यादव उर्फ "हीरो गांधी" की पुण्यतिथि में एमएलसी संतोष यादव "सनी" जिले के नेताओं पर जमकर बरसे। उन्होंने मौजूद नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब अमेठी में गांधी के परिवार से संस्थाएं चल सकती है ? समाजवादी पार्टी जनेश्वर मिश्र जी के नाम पर पार्क ,लोहिया जी के नाम पर तमाम योजनाएं चला सकती तो हीरो गांधी के नाम पर जिले में कोई योजना क्यों देखने को नहीं मिली ? इसके लिए यहां के नेता इसके जिम्मेदार हैं।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सरकार में इससे बड़ी शहादत आज तक नहीं हुई। हीरो गांधी को उसकी शहादत का हक नहीं मिला है ।उन्होंने कहा कि 5 साल तक सरकार रही लेकिन हीरो गांधी के नाम पर ना तो सड़क बनी,न स्कूल बना न कॉलेज बना और ने ही टेक्निकल कॉलेज ।उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं को साहस देते हुए कहा कि जो कार्यकर्ता सामने कुर्सी पर बैठता है वही अपनी मेहनत लगन से मंच पर सम्मान जनक स्थान पाता है। मंच पर संबोधन से पूर्व एमएलसी श्री सन्नी गावँ जाकर "हीरो गांधी" की समाधि स्थल पर भी गए और वहां फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया । हीरो गांधी की शहादत पर  2 मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की गई ।पुण्यतिथि कार्यक्रम में वह केंद्र सरकार पर भी खूब बरसे। उन्होंने कहा कि देश का किसान दिल्ली के बॉर्डर पर मौजूद है ।लेकिन यूपी का किसान आंदोलन नहीं कर रहा है। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी भी किसानों के हक में सड़क पर नहीं उतर रही है क्योंकि भाजपा सरकार को मौका मिल जाएगा कि यह किसानों का नहीं ,समाजवादी पार्टी का प्रदर्शन है ।उन्होंने कटाक्ष करते हुए भाजपा को "भारत जलाओ पार्टी" नाम दिया ।उन्होंने कहा कि यदि यूपी के किसान नहीं समझे तो आने वाले समय में अडानी और अंबानी की सरकार ₹100 किलो आटा ₹200 किलो अरहर की दाल में बेचेंगे। बरौसां के रेवारी गावँ में 13वीं पुण्यतिथि में उन्होंने कहा कि सुल्तापुर के नेता भविष्य में जब भी लखनऊ जाएंगे तो उन्हें हीरो के बलिदान स्वरूप योजनाएं लागू करने के लिए याद दिलाते रहेंगे ।उन्होंने कहा यहां के लोगों को चाहिए कि जब तक हीरो को उचित सम्मान नही मिल जाता तब तक यहाँ के तो नेताओं को बैठने देंगे और ना ही मुझे। कार्यक्रम में आयोजक  ज्ञानेंद्र विक्रम  उर्फ संजय वर्मा  की तैयारी से एमएलसी संतोष कुमार यादव सनी खासा प्रभावित ररहे।गाड़ियों का काफिला इस कदर था कि बरौंसा से शहर तक वाहनों का तांता लगा हुआ था।  जनपद में मुख्य अतिथि के आगमन पर पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान के आवास(बेचू का पुरवा में )पर एमएलसी का जोरदार स्वागत किया ।मंच पर उनका शाल पहनाकर स्वागत हुआ। तेजिंदर सिंह "बग्गा" ने भी अलग तरीके से एमएलसी श्री शनि का सम्मान किया। हर चौराहे पर  पूर्व उपप्रमुख  रंजीत यादव ने भी जोरदार स्वागत किया । कद्दावर नेता सोनम चिश्ती ने  हीरो की याद में  पूरे प्रदेश के  लोगों को जोड़ने का आह्वान किया और कहा कि  मां  भगवती  से मन्नत मांगती हूं कि 2022 में अखिलेश यादव  की सरकार बने उन्होंने भीड़ से हाथ उठाकर इस बात की कसम भी दिलाई  कि हर हाल में 2022  की कुर्सी को हथियाना है। पूर्व सांसद मोहम्मद ताहिर खान के जोरदार और ओजस्वी भाषण से सभा में माहौल गरमा गया। हर कोई पूर्व सांसद के भाषण से प्रभावित रहा। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवीर यादव,प्रो. रामसहाय यादव ,पृथ्वीपाल यादव ,कार्यक्रम के आयोजक शिवेंद्र विक्रम(संजय वर्मा )पूर्व सांसद ताहिर खान,पूर्व विधायक अनूप संडा ,रामचंद्र चौधरी ,अरुण वर्मा , सोनम किन्नर, महिला सभा से उषा यादव ,पूर्व प्रदेश सचिव कुमुदिनी यादव ,अधिवक्ता महासभा के अध्यक्ष शारदा यादव अयूब उल्ला खान ,राजन यादव, राजू ,योगेश यादव, रजनीश यादव (हीरो गांधी के छोटे भाई) डॉक्टर कृष्ण कुमार यादव, हीरो के पिता, संदीप चौधरी ,पूर्व प्रमुख डॉ श्रवण यादव ,वैभव मिश्रा, हिमांशु यादव,आर.के टेलर,सपा महासचिव सलाउद्दीन ,अशोक यादव, विजय यादव,मोईद अहमद , मनीष यादव ,तेजेन्द्र सिंह आदि रहे।

कई बार मंच पर परिवार को नही मिली जगह


हीरो की शहादत के बाद हर पुण्यतिथि पर कोरे आश्वासन होते रहे ।स्थानीय लोग इस बात के साक्षी हैं कि पुण्यतिथि के बाद जब- जब कोई बड़ा कार्यक्रम जनपद में हुआ तब तब हीरो गांधी के परिजनों को उपेक्षित रखा गया ।एक बारगी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जब हीरो की गांव के करीब एक कार्यक्रम में आए तो स्थानीय नेताओं की शरारत के चलते हीरो के परिजनों को मंच पर जगह नहीं मिली। भला हो, अखिलेश यादव की निगाहों का ।जब वह मंच पर थे ।तब भीड़ में हीरो की तस्वीर लेकर उन का छोटा भाई रजनीश यादव अग्रिम पंक्ति में खड़ा था ।तब पैनी नजरों से देख कर पूर्व मुख्यमंत्री चौंक गए और उन्होंने अपने सुरक्षा गार्ड से संदेश भेजकर रजनीश को मंच पर बुला लिया और सम्मानजनक स्थान दिया ।बावजूद इसके स्थानीय नेताओं की पैंतरेबाजी के कारण आज भी परिवारीजनों को झटके लगते हैं।हीरो गांधी की शहादत पर कई स्थानीय नेता पीठ को पायदान बनाने से भी बाज नहीं आते । फिलहाल शहादत को 13 साल बीत गए हैं।स्थानीय लोग आज भी दिल में कसक दबाए शिकायतों को आपस मे साझा करते हैं।

हीरो की पुण्यतिथि पर सैकड़ों हुए सपाई

सपा के शहीदी सिपाही रणविजय सिंह यादव हीरो गांधी शहादत की पुण्यतिथि पर उनके अनुज रजनीश यादव से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने सपा का दामन थाम लिया। इस मौके पर संतोष तिवारी ,असगर अब्बास बॉबी ,सोहेल , मनोज सिंह ,प्रमोद तिवारी समेत सैकड़ों लोगों ने एमएलसी संतोष कुमार यादव सनी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

कोई टिप्पणी नहीं