उद्योग व्यापार मंच सब्जी मंडी शनि मंदिर के क्षेत्र अध्यक्ष बने आशीष गुप्ता व क्षेत्र सचिव बने मुकेश बरनवाल
सुलतानपुर । काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच ने संगठन को मजबूत करने के चलाये जा रहे अपने अभियान के तहत सब्जी मंडी में राकेश मेडीकल स्टोर्स की दुकान पर इलाके के प्रतिष्ठित व्यापारियों की एक क्षेत्रीय बैठक बुला कर सभी को संगठन में शामिल करने की घोषणा किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन और जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता व नगर अध्यक्ष रवि सोनी ने सब्जी मंडी शनि मंदिर चौराहा पर क्षेत्रीय टीम बनाते हुए सर्वसम्मति से व्यापारी आशीष गुप्ता फर्म विजय चाय केन्द्र को क्षेत्र अध्यक्ष और मुकेश बरनवाल फर्म राकेश मेडीकल स्टोर्स को क्षेत्र सचिव मनोनीत किया । इस अवसर पर आनन्द साहू फर्म नारायण ट्रेडर्स को क्षेत्र कोषाध्यक्ष और कुलदीप बरनवाल नन्द क्लाथ हाउस को क्षेत्र संगठन मंत्री भी बनाया गया।व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अशोक कुमार कसौधन ने कहा कि काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता के कुशल नेतृत्व में सुलतानपुर का सबसे शक्तिशाली संगठन बन चुका है जिसमें शहर के प्रतिष्ठित और बड़े बड़े व्यवसायी लगातार शामिल हो रहे हैं। हमारे संगठन में केवल उन्हीं मूल व्यापारियों को ही शामिल किया जा रहा है जो बिना राजनीति के ईमानदारी से व्यापारियों के हित में आवाज़ उठा सकें। उन लोगों को अब मुहतोड़ जवाब दिया जायेगा जो व्यापारी समाज को धन उगलने की मशीन समझ कर अपना स्वार्थ हल करते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका बहिष्कार किया जायेगा।जिला महामंत्री कुलदीप गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों को चाहे जैसी समस्या हो संगठन उनके साथ हमेशा खड़ा रहेगा। हमारे संगठन से जुड़े पदाधिकारी, निर्भीक पत्रकार बंधु , विद्वान अधिवक्तागण, वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट हर समय व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने हेतु तैयार हैं। जनपद में व्यापार में वृद्धि होगी तो अपने आप टैक्स में वृद्धि होगी और अधिक टैक्स जेनरेट होने से हमारा देश उन्नति करेगा। काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच जिले में व्यापार में वृद्धि कर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के प्रयास में निरंतर लगा हुआ है।इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष बृजेश खत्री, जिला जनसम्पर्क सचिव राजेन्द्र जायसवाल, नगर प्रभारी विजय टन्डन, नगर संगठन मंत्री अम्बरीष मिश्रा, नगर महामंत्री छवि गुप्ता आदि ने सभी नवमनोनीत क्षेत्र पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर अभिनन्दन और स्वागत किया ।
कोई टिप्पणी नहीं