ब्रेकिंग न्यूज

नागपुर से पुणे आ रही युवती से चलती बस में रेप


नई दिल्लीमहाराष्ट्र के पुणे में प्राइवेट बस में 21 साल की युवती के साथ रेप किया गया। घटना 6 जनवरी की है। पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।यह घटना पुणे के राजनगांव इलाके में हुई। पीड़िता गोंदिया की रहने वाली है और पुणे की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती है। वह अपनी बहन की शादी में भंडारा गई थी। शादी समारोह के बाद वह भंडारा के पास स्थित नागपुर बस डिपो से अकेली पुणे लौट रही थी।राजनगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि यात्रा के दौरान बस क्लीनर समीर देवकर ने उसे अकेला देखकर चाकू दिखाया और जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। 6 जनवरी की सुबह पुणे पहुंचने के बाद युवती एक दोस्त की मदद से पुलिस स्टेशन पहुंची और आरोपी के खिलाफ जीरो FIR दर्ज करवाई।पुणे ग्रामीण पुलिस ने मामले को आगे की जांच के लिए वाशिम जिला पुलिस को भेजा। तब मामले की जानकारी मिली। फिलहाल बस और बस का क्लीनर लापता है। उनकी तलाश में एक टीम नागपुर पहुंची है।

कोई टिप्पणी नहीं