डीएम और एसपी ने व्यापारी संगठनों के साथ की बैठक
सुलतानपुर। जिला मजिस्ट्रेट रवीश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने व्यापारी संगठनों के साथ बैठक करके यह आश्वस्त किया कि कोई भी व्यक्ति किसी की भी दुकान जबरदस्ती बंद कराने का प्रयास नहीं करेगा एवं इसके लिए पुलिस व्यवस्था लगाई गई है। साथ ही ऐसा कार्य आपूर्ति में बाधा माना जाएगा एवं तदनुसार कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। इसी के साथ यह भी सूचित किया कि बाहर से किसी व्यक्ति का शहर में आकर के धरना प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं दी जाएगी एवं यदि ऐसा कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। पूरे शहर में पुलिस द्वारा चेकिंग किया जाएगा एवं रूट डायवर्जन भी प्रभावी रहेगा। अनावश्यक अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। बैठक करते हुए स्पष्ट किया गया कि किसी प्रकार की भी अराजकता नहीं फैलने दी जाएगी। इस हेतु जो भी व्यक्ति अराजकता फैलाने का प्रयास करता है उसे दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत तत्काल संज्ञेय अपराध को रोकने हेतु गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही यह भी सभी को सूचित किया कि आपूर्ति एवं संचार व्यवस्था को रोकने की प्रवृत्ति रखना राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के अंतर्गत भी संज्ञेय अपराध है एवं यदि कोई व्यक्ति सुचारू यात्रा व्यवस्था एवं संचार व्यवस्था में व्यवधान डालने का प्रयास करता है तो उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोविड प्रोटोकाल के तहत भी मुकदमा,चालान की कार्यवाही होगी। अराजकता और अन्य कोई कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।शहर में लगभग 500 पुलिस कर्मचारी, 10 SHO, 4CO और 2 कम्पनी PAC मजिस्ट्रेट के साथ लगायी गयी है। इसके साथ ही साथ समस्त थाना अन्तर्गत प्रत्येक थाना प्रभारी,हल्का प्रभारी, चौकी प्रभारी,बीट आरक्षी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था को बनाये रखेंगे व अराजकता और अन्य कोई कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने वालो के खिलाफ कठोर कार्यवाही करेंगे और सभी अधिकारी/कर्मचारीगण दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं