ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर,दो की मौत
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर शहर में सोमवार देर रात डाकखाना चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दिया। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। जबकि ड्राइवर समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हुए। जिसमें से दो को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। गंदा नाला रोड की ओर से एक बोलेरो गाड़ी डाकखाना चौराहे की ओर आ रही थी कि उसी समय बस स्टेशन की ओर से तेजी से एक ट्रक भी आ गया। बोलेरो जैसे ही बीच चौराहे पर पहुंचा, तब तक अनियंत्रित ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया। जोरदार टक्कर से बोलेरो उछल कर दूर जा गिरी और ट्रक ड्राइवर मय वाहन मौके से फरार हो गया। इस भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।टक्कर की तेज आवाज के चलते आसपास के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू करते हुए पुलिस को मामले की सूचना दी। बोलेरो में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि उक्त प्रकरण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा अवगत कराया गया कि डाकखाना चौराहे पर ट्रक बुलेरो वाहन में एक्सीडेन्ट हो गया जिसमें 2 लोगो की मृत्यु हो गयी तथा 4 लोग घायल हो गये घायलो को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं