ब्रेकिंग न्यूज

युवक और युवती का पेड़ पर लटका मिला शव


उत्तर प्रदेश के सुल्‍तानपुर के मोतिगरपुर के मुड़हा गांव मे सोमवार की देर रात 19 साल की एक लड़की के साथ गांव के एक  लड़के का शव महुआ के पेड़ से लटकता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। मामला मोतिगरपुर के मुड़हा गांव के दुर्गेश विश्वकर्मा उम्र लगभग 17 वर्ष के परिजन सोमवार की रात भोजन के बाद सोने चले गए। इसी बीच परिजनों में से किसी की नींद खुली तो दुर्गेश और गांव के ही रामचेत विश्वकर्मा के घर रिश्तेदारी में आई उम्र लगभग 19 वर्षीय युवती रिया विश्वकर्मा अपने-अपने घर से गायब मिले। दोनों के परिवारीजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद रात करीब एक बजे घर के पीछे महुआ के पेड़ से दोनों के शव लटकते मिले।गांववालों ने घटना की सूचना  पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतरवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।  मोतिगरपुर थानाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है लेकिन घटना के अन्‍य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा जल्दी मामले का खुलासा किया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं