ब्रेकिंग न्यूज

प्रदेश सरकार ने दो टूक कहा,जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी


लखनऊ । कृषि कानून के विरोध में पिछले 11 दिन से आंदोलन कर रहे किसान संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। आज सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद का आह्वान किया गया है। भारतीय किसान यूनियन  ने लखनऊ में गांव से लेकर मुख्यमंत्री आवास समेत कई स्थानों पर रास्ता जाम करने की तैयारी की है। वहीं वाराणसी में प्रदर्शन करने की योजना बना रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया है। इस बीच भारत बंद को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी दशा में कानून और शांति-व्यवस्था से समझौता न किया जाए।कानपुर में कृषि कानून को लेकर किसानों के द्वारा 8 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा के बाद जहां केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। वहीं कानपुर में भारत बंद का असर नहीं दिख रहा है और रोजमर्रा की तरह सब्जी मंडी से लेकर फल मंडी तक खुली हुई है ।साथ साथ छोटे व्यापारी से लेकर आम लोगों का आवागमन मंडियों में साफ तौर पर देखा जा सकता है।भारत बंद का असर यूपी में भी दिख रहा है। प्रयागराज में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस को रोक दिया और रेलवे ट्रैक पर ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रैक पर ट्रेन के आगे बैठे कार्यकर्ता सरकार विरोधी नारे लगा रहे हैं।प्रदेश सरकार ने दो टूक कहा है कि मंगलवार को जबरन बाजार बंद कराने की कोशिश किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। सभी जिलों की पुलिस को ऐेसे किसी भी हालत से निपटने और कानून-व्यवस्था सामान्य बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को डीजीपी एचसी अवस्थी को पत्र लिख कर किसान संगठनों के भारत बंद के ऐलान को लेकर राज्य सरकार की मंशा से अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं