सीरम की वैक्सीन सबसे सस्ती,एक डोज 250 रुपए में देने की तैयारी
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन प्रोड्यूसर सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया केंद्र सरकार के साथ कोरोना वैक्सीन-कोवीशील्ड के सप्लाय कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने वाली है। इसके मुताबिक, सरकार को एक डोज 250 रुपए में दिया जाएगा।सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत में कोवीशील्ड के लिए इमरजेंसी अप्रूवल मांगा है और सरकारी सूत्रोंं ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही इस पर कोई फैसला हो सकता है। इमरजेंसी अप्रूवल की प्रोसेस को पहले ही तेजी दे दी गई है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो जनवरी से देश में वैक्सिनेशन शुरू हो जाएगा। कोवीशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने मिलकर विकसित किया है। भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ने ही इसके फेज-2/3 के ट्रायल्स करवाए हैं।सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर अदार पूनावाला ने पहले भी कहा था कि वैक्सीन का एक डोज भारत के प्राइवेट मार्केट में 1,000 रुपए में उपलब्ध होगा। सरकार के साथ बड़े पैमाने पर सप्लाई डील कम कीमत पर होगी। शुरुआत से ही कहा जा रहा था कि यह वैक्सीन 3 डॉलर यानी 225 रुपए से 250 रुपए में सरकार को उपलब्ध कराई जाएगी। पूनावाला ने यह भी कहा था कि उनका फोकस सबसे पहले भारत में वैक्सीन को सप्लाई करने पर है।
कोई टिप्पणी नहीं