ब्रेकिंग न्यूज

हिमांशु हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा


सुलतानपुर।24 वर्षीय युवक का अपहरण कर हत्या किये जाने का पुलिस ने किया खुलासा,घटना में प्रयुक्त स्कोडा कार और आलाकत्ल बरामद,शहर के शास्त्रीनगर इलाके में स्थित एक घर में की गई थी युवक की हत्या ,बाराबंकी जनपद के लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नाले में ले जाकर फेंका गया था शव।

। 3 दिसंबर को लापता हुए युवक हिमांशु की 4 दिसम्बर को गैर जनपद बाराबंकी के लोनी कटरा में मिला था शव,मृतक हिमांशु के लापता होने के बाद नगर कोतवाली में परिजनों ने दी थी तहरीर,मृतक हिमांशु की प्रेमिका व उसकी माँ पर जताया था शक,शव मिलने के बाद से ही हर पहलुओं पर पुलिस ने जांच पड़ताल कर दी थी शुरू,हिमांशु का शव मिलने के बाद से ही जिले में चर्चाओं का बाजार हुआ था गर्म,पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के आदेश पर अपनी सूझ बूझ व अपने टीम का कुशल नेतृत्व करते हुए नगर कोतवाल भुपेन्द्र सिंह ने मौत के राज से उठा दिया पर्दा,हत्या में शामिल लगभग सभी अभियुक्तों की कर ली पहचान,घटना के बाद से फरार चल रही सेजल मिश्रा व उसकी माँ प्रतिभा उपाध्याय तो अभी तक पुलिस की गिरफ्तार से है दूर,लेकिन हत्या की साजिश रचने वाले व हत्या को अंजाम देने वालो में आज 2 लोगो को पुलिस ने  गिरफ्तार करने में पाई है सफलता,पुलिस ने वाहिद खान पुत्र सिद्दीक खान निवासी कोथरा कला थाना चांदा व गुफरान अख्तर पुत्र मकसूद अहमद निवासी शाहगंज थाना कोतवाली नगर को किया है गिरफ्तार,इसके पूर्व 1 अभियुक्त को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल,पुलिस ने आज गिरफ्तार इन मास्टरमाइंड हत्यारो से हत्या में शामिल स्कोडा कार व हत्या में इस्तमाल आला कत्ल पाइप को किया है बरामद,हत्या के बाद से फरार चल रही माँ बेटी की पुलिस सरगर्मी से कर रही है तलाश,पुलिस की माने तो गिरफ्तार वाहिद खान है हिस्ट्रीशीटर अपराधी चांदा थाने में कई आपराधिक मुकदमे में भी दर्ज है।गिरफ्तार  दोनों अभियुक्तों को पुलिस भेज रही है जेल।


कोई टिप्पणी नहीं