ब्रेकिंग न्यूज

ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, मौके पर दो सगी बहनों की मौत


सुल्तानपुर ।जनपद के मोतिगरपुर  थाना क्षेत्र के अंतर्गत दियरा बाजार का मामला। अनियंत्रित ट्रक  ने बाइक सवार  को मारी जोरदार टक्कर हादसे में  घटनास्थल पर ही दो बच्चियों की  हुई मौत। कादीपुर के पड़ेला निवासी रामकृष्ण मिश्र उर्फ भोला  पुत्र समलू प्रसाद मिश्र (40वर्ष) घर से अपनी दो पुत्रियों अंशु (16 वर्ष) व नंदिनी (13 वर्ष) को मोटरसाइकिल संख्या UP 32 CW 7193 से लेकर सुलतानपुर की तरफ जा रहे थे, मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर स्थित दियरा चौराहे पर कादीपुर से सुलतानपुर की तरफ जा रही  ट्रक संख्या UP 15 BT 2287 ने पीछे से टक्कर मार दी। दोनों पुत्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि भोला को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर भेजा गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला चिकित्सालय  के लिए किया रेफर  घटना दोपहर करीब 11:25 की है । दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर थानाध्यक्ष मोतिगरपुर शिवकुमार पुलिस बल के साथ पहुँचे। घटना के कुछ देर बाद उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर विधेश कुमार, क्षेत्राधिकारी कादीपुर सुरेन्द्र कुमार सिंह, कोतवाल जयसिंहपुर बेंचू सिंह यादव, कादीपुर की पुलिस मौके पर पहुँची है।

सूचना पर पहुँचे अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज । ट्रक को गोसाईगंज पुलिस ने चालक सहित पकड़ा है।  दिनांक 6 दिसंबर को रामकृष्ण उर्फ रामकृष्ण मिश्रा अपनी बड़ी लड़की नेहा की शादी करने के लिए लखनऊ से कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पड़ेला गांव आये हुए थे शादी कार्यक्रम बीत  जाने के बाद  आज सुबह लगभग 10:30 बजे अपनी दोनों पुत्रियो को लेकर वापस अपने गाड़ी से लखनऊ के तेलिबाग निलमठा के लिए निकले थे की लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के दियरा चौराहे के पास कादीपुर की तरफ से जा रही अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया  जिससे दो बच्चियों की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई वही ग्रामीणों के द्वारा 108 एंबुलेंस पर कॉल करते  रहे घंटो बितने के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे मौके की नजाकत को भापते हुए जयसिंहपुर मोतिगरपुर  कादीपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को खत्म करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं