रजबहा सहित माइनरों की सफाई विभाग मानक के विरुद्ध कराकर इतिश्री में जुटा
सुलतानपुर।क्षेत्र में रजबहा सहित माइनरों की सफाई विभाग मानक के विरुद्ध कराकर इतिश्री में जुटा है। अधिकतर माइनरों की सफाई आधी अधूरी कराकर बंद कर दिया गया है। क्षेत्र के किसानों ने जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी से रजबहा सहित माइनरों की सफाई की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।कुड़वार विकास खंड क्षेत्र में शारदा सहायक खंड 49 से निकला औरंगाबाद रजबहा मुसाफिरखाना से करपिया कोटिया, बहमरपुर,धरावां,सरकौड़ा देवलपुर,गजेहड़ी,सोहगौली होकर कटावां तक फैला है। औरंगाबाद रजबहा से क्षेत्र में पूरे पवार बेला पश्चिम कोटा नौंगवा रायतासी, पटईपुर, प्रतापपुर कुड़वार सोहगौली आदि माइनरें निकली हैं।रजबहा सहित माइनरों से हजारों किसान खेतों की सिंचाई करते हैं पानी टेल तक पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग सफाई कराने में जुटा है ठेकेदारी प्रथा से हो रही सफाई में अधिकतर कार्य मानक के विरुद्ध कराए गए हैं साथ ही साथ आधी अधूरी सफाई कर छोड़ दिया गया है कुड़वार, कोटा,सोहगौली माइनर की सफाई कार्य आंशिक कराकर बंद कर देने से किसानों में रोष है।क्षेत्र के किसान अशोक, डाक्टर दिनेश पाठक, गिरजा शंकर, जितेंद्र तिवारी आदि कहना है कि सफाई कार्य मानक के अनुसार न कराकर खानापूर्ति की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं