रोजगार मेले का आयोजन 23 दिसंबर को
अमेठी।जिला सेवायोजन अधिकारी देवव्रत कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वाधान में राजकीय आईटीआई गौरीगंज, अमेठी परिसर में 23 दिसंबर, 2020 को पूर्वान्ह 10:30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है इसमें जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को समायोजित करने हेतु निजी क्षेत्रों की कई कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इस रोजगार मेले में 18 से 35 वर्ष तक के आयु वर्ग के कक्षा 10 उत्तीर्ण, आई0टी0आई0 व अन्य योग्यता के अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। अभ्यर्थी सेवायोजन विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in पर ऑनलाइन पंजीयन कराकर मेले में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी कंपनियों व अन्य जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला सेवायोजन अधिकारी अमेठी से संपर्क कर सकते हैं। इस हेतु कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
कोई टिप्पणी नहीं