ब्रेकिंग न्यूज

भगवद् गीता के कर्मयोग की जिन्दा मिसाल हैं समाजसेवी करतार केशव यादव - डी पी गुप्ता


सुल्तानपुर। ठंड से गरीबों व असहायोंको बचाने के लिए शहीद स्मारक सेवा समिति के पदाधिकारी हर साल की भांति इस वर्ष भी वास्तविक जरूरतमंदो को चिन्हित कर उन्हें कंबल देने का कार्य पूरे उत्साह के साथ निरंतर कर रहे है।इसी कड़ी में समिति के अध्यक्ष करतार केशव यादव के नेतृत्व में सातवें दिन भी कम्बल वितरण ग्राम पूरेबाघराय भरथीपुर  में सम्पन्न हुआ जहाँ जरूरतमंदो के बीच कम्बल बाँटा गया।संस्था के इस सेवा कार्य मे बृजेश शुक्ला, नीरव पांडेय सेवा पैथोलॉजी, लालजी वर्मा गोमती हॉस्पिटल, रमेश सिंह मामपुर, हौसिला प्रसाद शुक्ला व मोनू आदि ने विशेष सहयोग दिया है।शहीद स्मारक सेवा समिति के अध्यक्ष करतार केशव  के नेतृत्व में निरंतर हो रहे समाजसेवा के सम्बन्ध में काउन्सिल आफॅ उद्योग व्यापार मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डी पी गुप्ता का कहना है कि  करतार केशव यादव मनुष्य के रूप में वास्तव में देव पुरुष हैं जो दीन दुखियों की सेवा में सदैव तल्लीन रहते हैं। पिछले चार दशक से जनपद में करतार केशव यादव ने समाजसेवा की ऐसी मिसाल कायम की है कि उनके समान कोई दूसरी शख्सियत जनपद में मिलना मुश्किल ही नही नामुमकिन है। बिना स्वार्थ और राजनीतिक महत्वाकांक्षा के यदि कोई निरंतर सेवा करना चाहे तो उसके लिए 70 वर्षीय युवा  करतार केशव यादव से अच्छा कोई आदर्श और प्रेरणा स्रोत दूसरा नही हो सकता है। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी भगवद्गीता में मनुष्यों को कर्मयोग करने का जो मार्ग बताया है,  करतार केशव यादव उसकी जिन्दा मिसाल हैं ।

इस अवसर पर उन्होंने समाज के हर तबके से शहीद स्मारक सेवा समिति के एकाउंट में बढ़ चढ़ कर दान देने का आह्वान किया जिससे समाज के निर्बल तबके की सेवा में करतार केशव यादव को सहयोग मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं