ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर तक
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को पूरा हो जाएगा। चूंकि इस बार कार्यकाल से पहले पंचायतों के चुनाव नहीं हो पा रहे हैं इसलिए चुनाव होने तक गांव की संसद की जिम्मेदारी एडीओ पंचायत संभालेंगे। इसके अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को भी ग्राम पंचायतों के संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस संबंध में शासनादेश का इंतजार पंचायतीराज विभाग द्वारा किया जा रहा है। जनपद में ग्राम प्रधानों का कार्यकाल 25 दिसंबर को अंतिम रूप से पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही प्रधानी चला रहे जनप्रतिनिधियों के इस कार्यकाल की जिम्मेदारी भी खत्म हो जाएगी। पंचायत चुनाव समय पर नहीं हो पा रहे हैं इसलिए पंचायतों को चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जाएगी। डीपीआरओ का कहना है कि कार्यकाल खत्म होने से पहले संचालन के लिए पंचायतों का आवंटन संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को कर दिया जाएगा। एडीओ पंचायत के अलावा अन्य अधिकारियों को भी पंचायतों के संचालन की जिम्मेदारी मिलेगी। जो भी दिशा निर्देश आएंगे उसके अनुसार कार्रवाई करा दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं